सुंदरनगर (नितेश सैनी/संवाददाता),
नगर परिषद सुंदरनगर के तहत वार्ड नंबर 3 के तमड़ोह गांव में बीबीएमबी की बिजली की तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। जिससे पीड़ित परिवार का करीब 70 हजार का नुकसान हो गया है। मामले की सूचना स्थानीय पार्षद ने नगर परिषद और उपमंडल प्रशासन को दे दी है और पीड़ित परिवार के लिए मदद की गुहार लगाई है। जानकारी देते हुए नगर परिषद के वार्ड नंबर तीन के पार्षद शिव सिंह सेन ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद तमड़ोह गांव में बीबीएमबी की बिजली की तार की चपेट में आने से एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पीड़ित सोहन सिंह पुत्र प्रेम सिंह करीब 70 हजार का नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि गाय ने करीब दो महीने पहले ही बछड़ी को जन्म दिया था और गाय करीब 15 लीटर दूध हर रोज देती थी। पार्षद शिव सिंह सेन ने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार की मदद की जाए ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। सूचना प्राप्त हुई है कि मौके पर अधिकारियों को भेजकर निरीक्षण किया जाएगा और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।