किन्नौर : ग्राम पंचायत शुदारंग में जल की गुणवता का किया गया निरीक्षण

0
426

किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता),

जल जागरूकता अभियान के तहत जिला किन्नौर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जल एवं स्वच्छता कमेटी द्वारा जल की गुणवत्ता जांच की जा रही है तो वहीं आज जिला के ग्राम पंचायत शुदारंग में ग्रामीण जल एवं स्वच्छता कमेटी (vwse) व VRP जल शक्ति विभाग रिकांग पिओ द्वारा शुदारंग आगनवाड़ी व राजकीय प्राथमिक पाठशाला शुदारंग में जल की गुणवता का निरीक्षण किया गया। यह जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत शुदारंग दलीप नेगी ने बताया कि आज जल एवं स्वच्छता व जल शक्ति विभाग द्वारा शुदारंग के शैक्षणिक संस्थानों में जल की गुणवत्ता जांच की गई | उन्होंने कहा कि अगर कल स्वच्छ नहीं होगा तो बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है | उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण में जल स्वच्छ पाया गया। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत शुदारंग के ग्रामीणों का बधाइयां दी है। इस मौके पर प्रधान शुदारंग दलीप नेगी व VWSC के सभी सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here