भरमौर : भरमौर उपमंडल में उपमंडल स्तरीय रूट फोरमुलेशन कमेटी की बैठक आयोजित

0
462

भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),

भरमौर उपमंडल में आज लघु सचिवालय भरमौर के सभागार हॉल में उपमंडल स्तरीय रूट- फोरमुलेशन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया | जिसकी अध्यक्षता एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की | उन्होंने बताया कि निर्देशक हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम शिमला के तत्वावधान द्वारा वीरवार को लघु सचिवालय भरमौर में  क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रधानों को इस मिटिंग में आमंत्रित किया गया था, जिसमें क्षेत्र के  नए बस रूटो व ई-वहन स्टेज कैरिज हेतु नए रूटों का चयन पर अलग-अलग पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए | पंचायत समिति सदस्य पूलन-घरेड पंचायत शंकुतला देवी ने अपनी पंचायत की सम्सया के मद्देनजर भरमौर से घरेड लोकल बस सेवा व सुपा वाया हरछु बस सेवा शुरू करवाने की भी मांग की | इसके अलावा सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के नए बस रूटो के सुझाव भी दिए ताकि जन-जातीय क्षेत्र के लोगों को कठिन भगौलिक परिस्थितियों में परिवहन सेवा का लाभ मिल सके | इस मौके पर विभिन्न पंचायतों के बीडीसी सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रधान व कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह ने भी भाग लिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here