राजगढ़ (विकल्प सिंह ठाकुर/सब एडिटर चीफ),
सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल की कविता चौहान ने कॉलेज कैडर की एसिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कविता राजगढ़ की तीर गनोह पंचायत की रहने वाली है। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा तीर गनोह स्कूल से की। उसके बाद की शिक्षा माध्यमिक पाठशाला उलख कटोगा और राजकीय उच्च विद्यालय सनौरा से की। कविता ने अपनी बाहरवीं कक्षा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ से की। उसके बाद कविता ने अपनी बीएससी डिग्री कॉलेज सोलन से की और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमएससी की । वर्तमान में वो शिमला विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही है। कविता की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।