भरमौर : व्यापार मंडल भरमौर ने जल-शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

0
523

भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),

जन -जातीय क्षेत्र भरमौर में जल-शक्ति विभाग भरमौर की पेयजल आपूर्ति व मटमैले पानी की सप्लाई व सीवरेज समस्या को लेकर आज व्यापार मंडल भरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रंजीत शर्मा की अगुवाई में अधिशाषी अभियंता जल-शक्ति विभाग भरमौर हरबिंदर सिंह चौणा से मिला व उन्हें ज्ञापन भी सौंपा | उन्होंने बताया कि भरमौर में प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति में मटमैले पानी की सप्लाई हो रही है जो कि लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है | भरमौर उपमंडल में सीवरेज लीकेज एक आम समस्या बन चुकी है व रोजाना पर्यटक भरमौर पंहुच रहें हैं जिससे उनमें एक गलत मैसेज जा रहा है | उन्होंने संबंधित विभाग से आग्रह किया है कि समय रहते इन समस्याओं का निपटारा किया जाए | इस मौके पर उनके साथ कोर कमेटी सदस्य टेक चंद ठाकुर, जैसी राम ठाकुर, उपाध्यक्ष आजाद जरियाल, कोषाध्यक्ष कर्ण शर्मा भी मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here