राजगढ़ : राजगढ़ सबडिवीजन में एफएमडी वैक्सीनेशन आरंभ

0
380

राजगढ़ (निशेष शर्मा/संवाददाता),

भारत सरकार द्वारा NADCP के तहत एफएमडी वैक्सीनेशन पूरे हिमाचल प्रदेश में आज से मिशन मोड में आरंभ हो गया है । यह अभियान 4 जून 2023 तक चलेगा। राजगढ़ सबडिवीजन में भी इसकी शुरुआत आज से कर दी गई है। इसमें मुख्य तौर पर गोवंश जाति को मुंह एवं खुर पका रोग के रोकथाम हेतु टीकाकरण मिशन मोड में करेंगे जिसके अंतर्गत लगभग राजगढ़ सबडिवीजन में 41000 गोवंश को टीका लगना प्रस्तावित है। एफएमडी रोग एक वायरल रोग है इसका कोई भी इलाज नहीं है केवल टीकाकरण से ही आप अपने पशु का बचाव कर सकते हैं। इसलिए अपने रजिस्टर्ड पशु का नजदीक के पशु चिकित्सा केंद्र से एफएमडी का टीका लगवाना सुनिश्चित करें। इस शुभ अवसर पर आज मुख्य तौर पर खंड विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया मौजूद रहे व इस मिशन का शुभारंभ भी उनके द्वारा वैक्सीन कैरियर का रिबन काटकर किया गया। डॉ. प्रवीण वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ ने उनका धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here