कुल्लू : समृति युवा मंडल शिरड ने मनाई बीआर अंबेडकर की 132वीं जयंती

0
948

कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर),

जहाँ आज पुरे भारत में डॉ. बीआर अम्बेडकर की जयंती पर संविधान निर्माता को याद किया गया तो वहीं कुल्लू के शिरड गाँव में समृति युवा मंडल के सौजन्य से गांव शिरड में बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समिति युवा मंडल के अध्यक्ष तुले राम ने बताया कि इस बार इस कार्यक्रम में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह ओपन प्रतियोगिता हुई इसमें जिला कुल्लू की टीमों ने भाग लिया पूरे राम ने बताया कि कबड्डी में कुल्लू बॉयज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि एस वी एम बड़ा गरॉ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में गोपाल भार्गव कांग्रेस के युवा नेता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ कांग्रेस के नेता माता काली ओडी के कार दार राजीव ठाकुर, कांग्रेस नेता महेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत शिरड के उपप्रधान प्रकाश चंद ठाकुर, पांचो वार्ड के बार्ड मेंबर सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। मुख्य अतिथि गोपाल भार्गव ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवा है और आज जो हमारा प्रदेश  जिला नशे की चपेट में आ रहा है। उससे दूर रहें और आने वाले युवाओं को भी उससे दूर रहने की शिक्षा दें। उन्होंने समृति युवा मंडल शिरड की पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी और कहा कि भविष्य में जब उनकी जरूरत युवा मंडल को होगी वह हमेशा तैयार रहेंगे। समृति युवा मंडल के अध्यक्ष तुले राम ने बताया कि आज 14 अप्रैल को इस कार्यक्रम का समापन समारोह हुआ। यह कार्यक्रम डॉक्टर बी आर अंबेडकर जयंती समारोह 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित की गई। 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की तस्वीर पर माला अर्पण करके उन्हें याद किया गया। आज समापन समारोह के अवसर पर गांव के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें कुर्सी दौड़, घड़ा फोड़ना और बोरी रेस का आयोजन किया गया। माता काली ओड़ी के पुजारी होतम राम ने आज अपनी उपस्थिति दर्ज की और नन्हे-मुन्ने बच्चों को अपने कर कमलों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया। समृति युवा मंडल शिरड के अध्यक्ष तुले राम ने बताया कि बोरी रेस में लड़कों में आरब ने प्रथम दीपांशु द्वितीय और काव्यांश तीसरे स्थान पर रहा। बोरी रेस लड़कियों में प्रथम स्थान भानू ने  प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अनुष्का और तीसरे स्थान पर किट्टू रही। घड़ा फोड़ना में लड़कियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया भानु ने और लड़कों में प्रथम स्थान प्राप्त किया आदित्य ने। इसी प्रकार कुर्सी दौड़ का भी आयोजन हुआ जिसमें लड़कों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया वरुण ने और दूसरे स्थान पर रहे आदित्य, लड़कियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया अनुष्का ने और दूसरे स्थान पर भानु रही तीसरे स्थान पर किटू रही। इस अवसर पर गांव के सभी युवा और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर को याद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here