मनाली (रेणुका गोस्वामी/संवाददाता),
पर्यटन नगरी मनाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली में बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अपनी कक्षाओ में अव्वल रहे बच्चों को सर्टिफिकेट दिये गए। एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ने बेटियां फाउंडेशन की अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए प्रशंसा की | उन्होंने बच्चों को अपने क्षेत्र में पढ़ाई के साथ साथ अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डीएसपी मनाली ने भी बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए कहा और कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नशा करता या नशे को बेचता हुआ दिखता है तुंरत अपने स्कूल के प्रिंसिपल या अध्यापक को सूचित करे। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया । स्वास्थ्य विभाग से ममता ने बेटियां फाउंडेशन का धन्यवाद किया । तो वही बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। हमे अपने हाथ साफ व सफ़ाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रा० व० मा० पाठशाला को राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन ने स्पीड सोल के सौजन्य से बेटियों को निशुल्क बीस कमोड शावर प्रदान किये । कार्यक्रम में बेटिया फाउंडेशन की हि०प्र० उपाध्यक्षा मधुबाला सभी उपस्थित गणमान्यों का धन्यवाद किया। कार्यकर्म में एस डी एम, डी एस पी, प्रिंसिपल, बाल विकास मनाली सर्कल की पर्यवेक्षका मधुबाला, बेटियां फाउंडेशन जिला कुल्लू की अध्यक्षा रेणुका गोस्वामी, सदस्य सुषमा शर्मा उपस्थित रही।