राजगढ़ (राजकुमार सूद/संपादक),
आज पछाद युवा कांग्रेस द्वारा राजगढ़ में एक विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। यह मशाल जुलूस राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर उनके समर्थन में निकाला गया था, जिसमें पछाद युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। युवा कांग्रेस ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि आजकल जो तानाशाही वाला रवैया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनाया है उसको देख कर लगता है कि वह विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं जो कि संभव नहीं है। इस मशाल जुलूस में सिरमौर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र जालटा, पछाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष भगनाल, प्रदेश सचिव विकास ठाकुर, मनीष ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, प्रेम सागर, चंद्रमोहन, विकास, सौरभ, संदीप, अर्जुन, शुभम, रघुवीर, सागर, रणदेव, विक्रम, कृष, पवन, विश्वजीत, राजेंदर, ओम प्रकाश आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।