कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर),
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के मुख्यालय में देर रात आग लगने से 9 दुकाने और चार मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। तो वहीं आगजनी की इस घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंच गए और डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग भी रात से ही राहत कार्यों में डटे रहे। अग्निशमन विभाग के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन आगजनी की घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान होने के चलते प्रभावित परिवारों को खासा नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार यह आग देर रात करीब 2:00 बजे लगी। जब सभी लोग अपने अपने घरों में सोए हुए थे। यह आग पुराने बस अड्डा के साथ लगती दुकानों और मकानों में लगी। आग लगता देख सभी लोग घर से बाहर निकल आए लेकिन 2 मवेशी इस आग की चपेट में आ गए। आग लगता देखा लोगों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचित किया और सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग इतनी तेजी से भड़की कि लोगों का घर के भीतर रखा सामान जलकर राख हो गया। ऐसे में अब पुलिस प्रशासन के द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंचे बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि आग के कारण 9 दुकानें व तीन मकान जलकर राख हुए हैं और करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रशासन के द्वारा नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है और सभी परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। वही, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम भी नुकसान का आकलन कर रही है और प्रशासन की ओर से उन्हें फौरी राहत व घरेलू सामान भी वितरित किया जाएगा।