ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),
जिला सिरमौर के उपमंडल नौहराधारके ग्रामीण क्षेत्र घंडुरी की महिमा के असिटेंटेंट प्रोफेसर इंग्लिश बनने से पूरे क्षेत्र के साथ परिवार वालो में खुशी की लहर दौड़ गई है। साधारण परिवार से संबंध रखने वाली महिमा के माता पिता किसान है। महिमा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र घंडुरी से की और अपनी ग्रेजुएशन गवर्नमेंट कॉलेज सोलन से की। उन्होंने बताया कि 2021 में HP SET क्वालीफाई किया और 2022 में NET की परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंटेंट प्रोफेसर इंग्लिश बनने के लिए तैयारी शुरू की। 2019 से महिमा टीजीटी के पद पर सोलन में तैनात हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत की और आज इस मुकाम पर पहुंची है। हमारे चैनल से बात करते हुए उन्होंने नई पीढ़ी को संदेश दिया है कि वह खुद पर भरोसा रखे और सही मार्गदर्शन के साथ लगन के साथ अपने जीवन के सपने को पूरा करने की कोशिश करते रहे सफलता एक दिन कदम चूमेगी। उनकी इस सफलता से उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और सगे संबंधियों से बधाई संदेश मिल रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि वह भविष्य में भाषा विज्ञान में अध्ययन करना चाहती है।