चंबा : डी सी चंबा की अध्यक्षता में एचआईवी/एड्स पर बैठक संपन्न

0
249

चंबा (एम एम डेनियल/ब्यूरो चीफ),

जिलाधीश चम्बा डी सी राणा की अध्यक्षता में आज एचआईवी/एड्स सम्बन्धी जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक जिलाधीश चम्बा के सभागार में सम्पन्न हुईI इस मौक़े पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ. कपिल शर्मा ने अध्यक्ष महोदय का स्वागत करते हुए बताया कि एचआईवी/एड्स के केस जिला चम्बा में 146 हैं, जो लगातार दवाई ले रहे हैं, उन्होंने बताया कि इन लोगों को 1500 रुपए हर महीने नेशनल ऐड्स कंट्रोल सोसायटी की तरफ से मिल रहे हैं, उन्हें ए आर टी सेंटर टांडा मेडिकल कॉलेज से मुफ्त दवाई हर महीने मिल रही है तथा जो लोग एचआईवी से ग्रसित हैं उनके बच्चों को उम्र के हिसाब से 0-3 वर्ष तक के बच्चे को 300/-, 3-6 वर्ष को 400/-, 6-9 वर्ष को 500/-, 9-12 वर्ष को 600/-,12 से 15 वर्ष को 700/- तथा 15 से 18 वर्ष तक के बच्चे को 800/- हर महीने मिल रहे हैं | इस अवसर पर उपस्थित जिला एड्स परियोजना अधिकारी डॉ. हरीत पुरी ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन का लक्ष्य है कि 95% लोगों को उनका एचआईवी स्टेटस का पता होना चाहिए -95% पॉजिटिव लोगों की पहुँच सीधे ए आर टी सेंटर से होनी चाहिए तथा 95% वायरल लोड को कम करना है I उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति 1097 टोल फ्री नंबर पर डायल करके एचआईवी एड्स संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है I इस अवसर पर PLHIV भी उपस्थित थे, उन्होंने ए आर टी सेंटर चंबा में ही खोलने की मांग रखीI अध्यक्ष महोदय ने उसी वक्त  मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा से आए प्रतिनिधि को आदेश दिए कि इस दिशा में शीघ्र ही उचित स्थान की उपलब्धता करवाई जाए ताकि एचआईवी एड्स से ग्रसित किसी भी मरीज को केवल दवाई लेने के लिए टांडा ना जाना पड़े I बैठक में उपस्थित अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से जिलाधीश महोदय ने एचआईवी/एडस से संबंधित गलत भ्रान्तियों और कलंक को  मिटाने के लिए काम करने को कहाI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here