राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक नौहराधार ने फरवरी महीने 50 लाख रुपये की बीमा राशि का क्लेम दिया। बिते दिनों नौहराधार के युवा अध्यापक अभयजीत सिंह का आकस्मिक निधन हो गया था। बैंक अधिकारीयों ने पीड़ित परिवार से संपर्क करके उन्हें बताया कि बैंक ने अपनी बीमा पालिसी के तहत उनका 50 लाख रुपये का बिमा करवाया है। बैंक में कार्यरत बीमा अधिकारी अशोक शर्मा ने पीड़ित परिवार से नोमिनी की डिटेल लेकर प्रामेरिका लाइफ कम्पनी में जमा करवा कर 15 दिनों के भीतर क्लेम सेटल करवाया | शाखा प्रबन्धक श्याम सिंह ने मिडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार को हम दिग्वंत आत्मा के लिए सिर्फ इश्वर से प्राथना कर सकते है जिस इन्सान को पीड़ित परिवार ने खोया है स्व. अभय जीत जोकि पेशे से अध्यापक थे नेक दिल व हंसमुख इन्सान थे | उनके निधन से केवल परिवारजनों को ही नहीं बल्कि शिक्षा विभाग सहित समूचे क्षेत्र ने एक बेहतर अध्यापक (इन्सान) को खोया है जिसकी क्षति कभी पूरी नहीं की जा सकती है | दिवंगत के परिवार ने शाखा प्रबंधक श्याम सिंह वर्मा और ज्योति प्रकाश व पंकज चौहान का विशेष आभार प्रकट किया कि इस दुःख की घड़ी में यह उनके परिवार के लिये बड़ी आर्थिक मदद हैं। बैंक कर्मचारी ज्याति प्रकाश ने बताया कि वह ग्राहकों को बीमा करवाने व उसके लाभ के बारे में समय-समय पर प्रोत्साहित करते हैं। पीड़ित परिवार ने राज्य सहकारी बैंक व उनके कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया।