मनाली : सिस्सू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 54 लोगों की हुई निशुल्क जांच 

0
157

मनाली (रेणुका गोस्वामी/संवाददाता),

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 54 मरीजों की निशुल्क  जांच हुई। इस स्वास्थ्य मेले में मरीजों के बीपी, शुगर और अन्य बीमारी सम्बन्धी जांच की गई। पीएचसी सिस्सू के प्रभारी डॉक्टर ओशिन ने बताया कि 21 मार्च को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक स्वास्थ्य की जांच की गई और इस अवसर पर 10 लाभार्थी  आभा आईडी जेनेरेट की गई। इस मौके पर बीपी, शुगर सहित तपेदिक और कुष्ठ रोग के लिए सभी की स्क्रीनिंग की गई। चिकित्सा अधिकारी द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टीबी एवं कुष्ठ रोग के बारे में बताकर स्वास्थ्य मेले में आये लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ्य शिविर में फार्मसिस्ट प्रवेश, फीमेल हेल्थ वर्कर संतोष, स्टाफ नर्स पूनम और प्रियंका सहित आशा वर्कर प्रमिला और सरिता ने भी अपनी सेवाएं दी। डॉक्टर ओशिन ने कहा कि खराब मौसम और बर्फबारी और शून्य से नीचे तापमान में दूर दराज से लोगों ने पैदल आकर स्वास्थ्य की जांच की और जागरूकता शिविर में भाग लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here