मंडी : मंडी में एक महिला और चार युवकों से 13.77 ग्राम हेरोइन व सिरिंज बरामद

0
308

मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),

नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ मंडी पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। ताजा मामले की बात की जाए तो सदर थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंडी शहर में एक महिला सहित चार युवकों को हेरोइन व सिरिंज के साथ धर दबोचा है। यह सभी लोग मंडी शहर में किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना की टीम ने मंडी शहर के पड्डल गुरुद्वारा मोहल्ला में एक मकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक महिला और चार युवकों को 13.77 ग्राम हेरोइन व सिरिंज सहित रंगे हाथों पकड़ा। यह सभी लोग पड्डल गुरुद्वारा मोहल्ला किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस इन सभी आरोपियों को पकड़कर सदर थाना ले गई है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड हासिल कर इनसे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि 4 लोग महिला सहित मंडी जिला के बल्ह और कोटली क्षेत्र के रहने वाले है और एक युवक कुल्लू जिला का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान ये भी बताया गया कि महिला ने चारों युवकों को ड्रग्स की डोज देने की कोशिश की है। इस पर पुलिस छानबीन कर रही है और इस मामले में जो भी अन्य लोग शामिल होंगे उन पर उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपना मकान किराए पर रहने के लिए किसी किरायेदार को देता है तो अपने विहाप पर उस किराएदार की जानकारी जुटा लें उसके बाद ही उसे कमरा किराए पर दें  यदि उन्हें लगता है यह जानकारी पुलिस के साथ सांझा करनी चाहिए तो बेझिझक पुलिस के साथ जानकारी साझा करें। साथ ही  कहा कि यदि किसी व्यक्ति को जानकारी मिलती है कि उनके आसपास के क्षेत्र में नशे का काला कारोबार चल रहा है तो इसकी गुप्त सूचना पुलिस को दें ताकि नशे का व्यापार करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here