चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ)
राजकीय महाविद्यालय चंबा में एचजीसीटीए की स्थानीय ईकाई चंबा ने विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस संदर्भ में एचजीसीटीए ईकाई चंबा सचिव डॉ. मोहिंदर सलारिया ने बताया कि स्थानीय इकाई ने महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान एचजीसीटीए की स्थानीय इकाई चंबा ने सदर विधायक नीरज नैय्यर को ज्ञापन सौंपा। सौंपेंगे ज्ञापन में कांटेक्ट पीरियड को रेगुलर सर्विस बेनिफिट्स में शामिल करना, एमफिल और पीएचडी की इंक्रीमेंट को बहाल 2004 से करना, महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद का सृजन करना, प्राचार्य की डीपीसी करवाना एवं चंबा महाविद्यालय में स्टाफ कवाटर बनाना प्रमुख मांगे है । इस मौके पर इकाई के प्रधान परविंदर कुमार, प्रो. राकेश राठौर, प्रो. विजय, डॉ. हेमंत, डॉ. सन्तोष, प्रो. केबल किसन, प्रो शिल्पा, डॉ. पूनम , प्रो शिवानी, डॉक्टर सुनील, डॉ. चमन, डॉ. तेज सिंह, प्रो. सुमित, प्रो. वीरेंद्र, प्रो. अनित, प्रो. अविनाश, प्रो. संजीव कुमार व डॉ. मनोज कुमार मौजूद रहे।