चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),
जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इस संदर्भ जानकारी देते हुए जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अत्री ने बताया कि सातवीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें से स्वर्ण, व रजत पदक विजेता रहे खिलाड़ी मनीष शर्मा, साहिल कुमार योगराज, और अजय कुमार का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित कर लिया गया है। इस से पहले सब जूनियर में अभिषेक कुमार का भी चयन हुआ था। अत्रि ने बताया कि 16 से 20 मार्च को होने वाली पुणे (महाराष्ट्र) में चंबा के धावक 100 मीटर 400 मीटर 800 मीटर शॉटपुट, डिस्कस, थ्रो इत्यादि। पैरा एथलेटिक्स खेलों में भाग लेंगे और चंबा सहित प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। अत्री ने बताया कि जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन को बने हुए अभी तक 2 साल पूरे नहीं हुए हैं लेकिन खिलाड़ियों को एक बेहतरीन मंच देने के लिए एसोसिएशन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन दिखा सकें। और अभी हाल ही में जिला चंबा से पहले खिलाड़ी अजय शर्मा का चयन अंतरराष्ट्रीय पैरा सीटिंग वालीबॉल चैंपियनशिप कजाकिस्तान के लिए हुआ है। ये जिला चंबा सहित प्रदेश व देश के लिए गर्व की बात है। अत्रि ने कहा अजय शर्मा का नाम जिला पैरा स्पोर्ट्स के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। अत्रि ने प्रदेश सरकार से अपील की है। कि जल्द से जल्द हिमाचल में नई खेल नीति लागू की जाए। ताकि खिलाड़ियों को एक बेहतरीन मंच वह सुविधा मिल सके। इस से हिमाचल के खिलाड़ी नशे से दूर रहकर खेलों में अपना ज्यादा ध्यान देंगे। और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी तरह से देश व प्रदेश के लिए मेडल लाते रहेंगे। और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा करते रहेंगे।