भरमौर : चोली वैली पुल से शनिवार या रविवार को हो सकती है वाहनों की आवाजाही

0
457

भरमौर (महिंद्र पटियाल/संवाददाता),

जन -जातीय क्षेत्र भरमौर की तहसील होली को जोड़ने वाला लोक निर्माण विभाग का चोली वैली पुल जो कि हाल ही में क्षतिग्रस्त हुआ था जिसकी जगह नया वैली पुल लगभग तैयार हो गया है | लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर के अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि न्या वैली पुल रिकॉर्ड समय में तैयार करवाया गया है | जिसकी लंबाई 200 मीटर है व चौड़ाई 3 मीटर है व इसकी भार क्षमता 40 टन है जिसको बनाने में ढाई करोड़ की राशि खर्च हुई है | जल्द ही क्षेत्र के लोगों को नए वैली पुल की सौगात मिलने वाली है | शनिवार शाम या रविवार को इससे वाहनों की आवाजाही शुरू की जा सकती है ताकि क्षेत्र के लोगों को ओर परेशानियों का सामना न करना पड़े | आपको बता दें कि चोली वैली पुल को टूटे हुए लगभग महिने से उपर का समय हो चुका है | काफी बड़े वाहन व बसें भी होली की तरफ फंसी हुई है | लोक निर्माण विभाग भरमौर द्वारा वैकल्पिक मार्ग छोटे वाहनों के लिए बनाया गया था लेकिन पुल के निर्माण कार्य के चलते उस पर भी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई थी जिससे की क्षेत्र के लोगों को अपनी रोजमर्रा की वस्तूओं को ले जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा जिससे की क्षेत्र के लोगों को जल्द ही निजात मिलने वाली है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here