किन्नौर : किन्नौर की नैंसी ने लिया राष्ट्रीय स्तरीय युवा संसद में भाग

0
583

किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता),

वर्ष 2022-23 में नेहरू युवा केंद्र संगठन भारत सरकार द्वारा खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र किन्नौर द्वारा जिला स्तर पर कुमारी नेसी व कुमारी रवीना दीक्षित को क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल हुआ। इसके उपरांत राज्य स्तरीय युवा संसद में शिमला किन्नौर व मंडी से 3 प्रतिभागी युवाओं का चयन राष्ट्रीय स्तरीय युवा संसद हेतु हुआ जिसमें राजकीय महाविद्यालय की नैंसी ने राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। राष्ट्रीय स्तर पर पूरे भारतवर्ष के 85 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नैंसी की सफलता ने पूरे किन्नौर को गौरवान्वित किया है। नैंसी ने अपना अनुभव बांटते हुए बताया कि ऐसे मौके किसी-किसी के नसीब में होते है। उसने कहा है कि युवाओं को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि वे अपने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास कर सकें। उन्होंने इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र और राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ का विशेष सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here