कुल्लू : बंजार के धामण में 2 किलो 603 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
258

कुल्लू (आशा डोगरा/सब एडिटर),

जिला कुल्लू पुलिस टीम की नशा तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी है | इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने हरियाणा के चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के धामण पुल के समीप सैंज पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है और आरोपी के कब्जे से 2 किलो 603 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और अब एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैंज पुलिस की टीम इलाके की गश्त कर रही थी। उसी दौरान धामण पुल की और से एक टैक्सी आती हुई नजर आई। पुलिस ने जब टैक्सी की जांच की तो उसमें यह चरस बरामद की गई। वहीं पुलिस ने टैक्सी में बैठे हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान संजू निवासी करनाल हरियाणा के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चरस को बरामद कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से यह पूछताछ की जा रही है कि बंजार घाटी में वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था। वहीं बीते दिनों भी पुलिस के द्वारा हेरोइन व चरस के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ में उनसे कुछ अहम जानकारियां मिली है। उस पर भी कुल्लू पुलिस की टीम के द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here