रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),
पुलिस उपमंडल रामपुर के झाकड़ी थाने के तहत चरस तस्करी का मामला सामने आया है। एसडीपीओ चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार रात झाकड़ी थाने का दल हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार की अगुवाई में गश्त पर था। इस दौरान रात करीब 9 बजे आर्मी केम्प झाकड़ी के समीप एक संदिग्ध युवक को देखा गया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई तो उससे 90.11 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी युवक की पहचान 36 वर्षीय सचिन मेहता पुत्र प्रभु राम गांव बगानी डाकघर सरगा तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।