स्वारघाट : पंजपीरी में जला ट्रक, बाल बाल बचा ड्राइवर

0
201

स्वारघाट (मनदीप राणा/संवाददाता),

देर‌ शाम एन एच 205 पर पंजपीरी नामक स्थान पर एक ट्रक में अचानक आग लगने से ट्रक देखते देखते जल कर राख हो गया | गनीमत ये रही कि ट्रक ड्राइवर बाल बाल बच गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रक दाडलाघाट से सीमेंट लोड करके होशियारपुर पंजाब जा रहा था | आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है | अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग भुजाने में लगी थी | स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कारवाई कर रही है |  इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया है और पुलिस ने जाम को खूलवाया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here