राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में आज सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर का आरंभ 24 फरवरी 2023 को महाविद्यालय परिसर में हुआ जिसमें 49 स्वयंसेवीयो ने भाग लिया। यह शिविर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘युवा उत्साह नए भारत का ‘थीम पर आधारित था। इस शिविर में स्वयंसेवीयो को 5 समूहों में बांटा गया था जिसमें भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, खुदीराम बोस, मंगल पांडे तथा शिवाजी शामिल थे। इस शिविर में शेखर तथा ईषा अत्री को यूनिट कमांडर बनाया गया। इस शिविर के दौरान स्वयंसेवीयो ने नेरी गांव को आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण हेतु गोद लिया। शिविर के दौरान विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन विकल्प ठाकुर युवान फाउंडेशन के अध्यक्ष मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने एवं कर्मयोग से संबंधित जानकारी दी। दूसरे दिन प्रोफेसर दिनेश सहायक आचार्य राजकीय महाविद्यालय सराहां ने स्वयंसेवी को आधुनिकता की चुनौतियां व मोबाइल फोन के दुरुपयोग से दूर रहने की सलाह दी। इसके बाद प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने विद्यार्थियों को जैवविविधता की जीवन पर प्रभाव के बारे में जागरूक किया। डॉक्टर पवन शर्मा, डॉक्टर अभिषेक एवं डॉ. पंकज शर्मा भी रिसोर्स पर्सन के रूप में शिविर के दौरान उपस्थित रहे जिन्होंने विद्यार्थियों को खगोल विज्ञान, सिविल सेवाओं व जैवविविधता व भोजन की गुणवत्ता पर विद्यार्थियों से चर्चा की। इस शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एसके गांधी रहे |