सिरमौर : एनसीसी के निष्प्रयोज्य वस्तुओं की नीलामी 3 मार्च 2023 को

0
127

ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),

प्रथम एच.पी. (आई) कंपनी एन.सी.सी. नाहन के कार्यालय में 3 मार्च 2023 को निष्प्रयोज्य वस्तुओं की नीलामी की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति प्रातः 10 बजे तक एनसीसी कार्यालय नाहन में उपस्थित होकर इस प्रक्रिया में शामिल हो सकता है। नीलाम होने वाली वस्तुओं में बैल्ट वेस्ट वेब, ट्राउजर बी.डी. सर्ज, ट्राउजर कंबेट, जेकेट कंबेट, जर्सी खाकी, बैजिज पगड़ी, बीटर फायर, एनसीसी कोर्पस एब्रीवियेशन बोर्ड और हुक फायर शामिल हैं। एनसीसी कार्यालय नाहन ने यह जानकारी प्रदान की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here