रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),
रामपुर उपमंडल के पन्द्रह बीस क्षेत्र के तहत सुरु पंचायत के पागी गांव में भीषण अग्निकांड सामने आया है। आज सुबह हुए इस हादसे में एक मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया, जबकि मकान के निचले हिस्से में बंधी 18 बकरियां भी जिंदा जलकर भस्म हो गई। इस आगजनी में करीब 20 लाख का नुक्सान आंका गया है। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने इस मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार सुबह करीब पांच बजे पागी गांव के रत्न सिंह डोगरा के घर मे आग लग गई। देखते ही देखते भीषण आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते मकान में बंधी अशोक पुत्र स्वर्गीय मोहन लाल की 80 भेड़ बकरियों मेसे 18 जिंदा जलकर आग की भेंट चढ़ गई। वहज स्थानीय प्रशासन ने मौके का मुआयना कर फोरी राहत के तौर र मकान मालिक को 10हज़ार नकद व भेड़ मालिक को 5हज़ार की राहत राशि प्रदान की। एसडीएम ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब 20लाख का नुकसान आंका गया है। जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।