रामपुर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुआ रामुपर का पवन दंगल

0
202

रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),

55 राष्ट्रीय राइफल ग्रेनेडियर में बतौर सिपाही तैनात रामपुर क्षेत्र की किन्नू पंचायत के 26 वर्षीय जवान को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहादत मिली है। पंचायत के पीथ्वी गांव के निवासी पवन दंगल घर के इकलौते बेटे थे, उनकी शहादत पर जहाँ परिवार समेत क्षेत्रवासी गर्व महसूस कर रहे है, वही क्षेत्र में शोक की लहर भी दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलवामा में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें पवन को गोली लगी। जहां से उसे आर्मी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। इस बात की पुष्टि एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने की। उहोंने कहा कि आर्मी की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि किन्नू के पीथ्वी गांव का पवन दंगल शहीद हो गया है। आज पवन का पार्थिक शरीर शिमला पहुंचाया जाएगा, जिसके बाद उसे रामपुर लाया जाएगा। पवन के पिता लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है जबकि उनकी माँ गृहणी है। मंगलवार को जब इसकी सूचना परिवार के सदस्यों को मिली तो पवन की माँ हररोज की तरह खेत में काम कर रही थी। जबकि पिता व अन्य सदस्य सूचना मिलते ही जम्मू कश्मीर निकल गए है। पवन के शहीद होने की सूचना से हर कोई दुखी है। सभी  ने पवन की बहादुरी को सलाम किया है। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पवन का पार्थिकी शरीर जैसे ही रामपुर पहुंचता है तो उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here