चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर की अगुवाई में ग्राम पंचायत भनौता के हडो़ठा गांव के प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक नीरज नैयर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान किसान सैल चंबा अध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे। पंचायत भनौता प्रतिनिधिमंडल ने सर्वसम्मति से विधायक नीरज नैयर समक्ष हडो़ठा से टिकट व कुन्ना का टाला, काली माता मंदिर तक सड़क निर्माण करवाने की मांग रखी। जिस पर सदर विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग चंबा के अधिकारियों संबंधित सड़क मार्ग के लिए जल्द सर्वे करवाने के निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र मे अभी तक लगभग 50 से अधिक सड़कों की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए थे। जिनमें से अधिकांश सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोगों की चिर लंबित मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल विधायक महोदय से मिला। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने जल्द ही सड़क निर्माण को लेकर सर्वे करवाने के निर्देश दे दिए हैं।