कांगड़ा (सोनाली/संवाददाता),
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया जिसमें उन्होंने वर्तमान सरकार को घेरते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर भाजपा सरकार विधानसभा के अंदर इसका विरोध करेगी। इसी के साथ उन्होंने कांगड़ा ज़िला की गई अनदेखी को लेकर कहा कि हमने कभी भी क्षेत्रवाद की राजनीति को लेकर बात नहीं करती लेकिन कांग्रेस सरकार को सबसे अधिक सीटें देने वाले जिले कांगड़ा एवम मंडी को हर बार अनदेखा किया गया। जिन्होंने सरकार बनाने में अपना योगदान दिया उनको मंत्रीमंडल में उचित स्थान नही दिया गया। डी नोटिफाई किए गए संस्थानों को लेकर उनका कहना है कि 11 तारिक को सरकार एवम 12 तारिक से संस्थानों में तालाबंदी होना शुरु हो गई। जिसको लेकर कांग्रेस की तरफ से यह बयान सामने आया की इससे ओपीएस का प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा की कांग्रेसी सरकार अन्ना फानन में फैसले लिए जा रही है चाहे फिर वह 5 लाख़ नौकरियों की बात हो जिस बयान को बदलकर अब 1 लाख नौकरियां देने की बात कही है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हे आश्वस्त किया है की हिमाचल प्रदेश का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी तथा केन्द्र सरकार इसके लिए अपना पूर्ण सहयोग देगी। इस मौके पर पूर्व न्यायिक एवम अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, कांगड़ा चंबा सांसद किशन कपूर, पूर्व धर्मशाला विधायक विशाल नेहरिआ एवम करसोग विधायक सहित अन्य मौजूद रहे।