राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ),
शिक्षा खण्ड राजगढ़ के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय धमून में आज शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। स्कूल प्रभारी पायल तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान से सम्बन्धित प्रयोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से अभिभावकों को दिखाया | विद्यार्थियो के इस प्रयास को अभिभावकों द्वारा बेहद सराहा गया। इसके साथ ही विद्यालय में बाल संसद का गठन किया गया, जिसमें आरुषि को विद्यालय प्रधानमंत्री, जनक को शिक्षा मंत्री, हिमांशी को विद्यालय स्वास्थ्य मंत्री , स्वम् को स्वच्छता मंत्री जागृति हो मध्याहन भेजन पर्यवेक्षण मंत्री, शगुन को पर्यावरण मंत्री लक्की कोو रक्षा मंत्री व अक्षित को विद्यालय खेल मंत्री बनाया गया। विद्यालय में बाल संसद का गठन चुनाव द्वारा लिया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।