चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा में “स्टूडेंट कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम” का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डॉ. शिव दयाल शर्मा ने शिरकत की। वहीं अदिति महाविद्यालय नई दिल्ली से प्रोफैसर अंजू सिंग , प्रोफैसर रोशनी देवी ज्योग्राफी डिपार्टमेंट ने व दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय चंबा के भूगोल विभाग और समाजशास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं के साथ ग्यान का आदान-प्रदान किया, तथा अपनी-अपनी संस्कृति के बारे में एक दूसरे को अवगत करवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डॉ. शिव दयाल शर्मा ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति को संजो कर रखना है ,यह आज के समय की मांग है। महाविद्यालय चंबा आगे भी स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम में इसी प्रकार योगदान देता रहेगा। इसी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के अदिति महाविद्यालय से प्रोफैसर अंजू सिंग , प्रोफैसर रोशनी देवी ज्योग्राफी डिपार्टमेंट से शामिल रही। प्रोफेसर अंजू ने बताया महाविद्यालय चंबा के छात्र छात्रों के साथ वार्तालाप करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। इसके बाद सभी छात्राएं को परेल सक्रिय भूस्खलन दिखाया गया और उसके बारे में जानकारी दी गई। वहीं चंबा की ऐतिहासिक विरासतों में भूरीं सिंह पावर हाउस और बी वॉक की छात्र छात्राओं के साथ बातचीत करने के बाद इन छात्राओं ने ऐतिहासिक धार्मिक स्थल प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर तथा स्थानीय बाजार का अवलोकन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय चंबा के प्रोफैसर संजीव कुमार, प्रोफैसर मोहिंदर सलारिया, प्रोफैसर मनोज कुमार, प्रोफैसर केवल कृष्ण जरियाल, प्रोफैसर निशा, प्रोफैसर शिवानी मौजूद रहे।