राजगढ़ : राजगढ़ महाविद्यालय में किया गया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
1063

राजगढ़ (निशेष शर्मा/संवाददाता),

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में आज एनसीसी इकाई तथा राजनीतिक विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जो भारतीय राजव्यवस्था पर आधारित थी। इसका उद्देश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों में देश की शासन व्यवस्था के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा विद्यार्थीयों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना था। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 5 टीमों ने भाग लिया जिसने राकेश, अजय, अभय, विनय बी.ए तृतीय वर्ष की टीम प्रथम स्थान पर रही। सलोनी, वंशिका, तमन्ना तथा सुहानी बी ए. प्रथम वर्ष की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजेश्वरी,  कृतिका शर्मा, कृतिका कश्यप तथा आस्था बीए प्रथम वर्ष की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त तीनों टीमों को ₹1000 ₹600 तथा ₹400 क्रमशः नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.के गांधी द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई तथा उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here