किन्नौर : रिकांगपिओ में किया गया करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

0
173

किन्नौर (देवकला नेगी/संवाददाता),

नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से आज राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें 04 अलग अलग सत्रों में लगभग 200 युवाओं ने प्रतिभाग किया। इन युवाओं में महाविद्यालय, विद्यालयों और युवा मण्डलों के सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता ने पहला सत्र लिया और युवाओं को मेडिकल, आर्मी और प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाने के रास्ते बताये। उन्होंने कहा कि अगर इससे सम्बन्धित कुछ भी मार्गदर्शन की यदि आवश्यकता होने पर युवा उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य विद्याबन्धु नेगी ने दूसरे सत्र में युवाओं को विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में बताया। उन्होंने युवाओं से आह्वाहन किया कि वे सभी वक्ताओं से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लें। तीसरा सत्र बैंकिंग और उद्योग उपक्रम पर पीएनबी प्रबन्धक मदन लाल और अंतिम सत्र प्राध्यापक सम्बन्धित कैरियर पर प्रो शांता कुमार नेगी के द्वारा लिया गया। कार्यक्रम के अंत में  जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के द्वारा सभी वक्ताओं का आभार प्रकट किया गया और युवाओं को बताया गया कि यदि कैरियर से सम्बन्धित कोई भी सहायता चाहिए होगी तो नेहरू युवा केंद्र उनकी सहायता करेगी । कार्यक्रम में प्रो. धर्मकीर्ति, प्रो. मोहन सिंह, प्रो. कमलेश, प्रो. ज्ञानचंद शर्मा, अंकित, रवीना, प्रवेता, हेमलता इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here