शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),
पुलिस द्वारा एक और बड़ी कामयाबी नशे के खिलाफ, अब पुलिस विभाग द्वारा गांवो में जाकर नशे बेचने वालो के खिलाफ कारवाई की जा रही है। ऐसा ही एक मामला पिछले रात सामने आया है। पीपी मतियाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केलवी क्षेत्र में पेट्रोलिंग व चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देख कैरी बैग फेंकने कर भागने का प्रयास किया। जांच करने पर आरोपी के पास से 520 ग्राम भुक्की/पोस्ता भूसी बरामद हुई। आरोपी युवक की पहचान अभिषेक पुत्र राम किशन निवासी करयाली पीओ चिक्खर तह ठियोग उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी कर दी है।