सराहां : सराहां में ओबीसी विभाग और कांग्रेस मंडल की मासिक बैठक संपन्न

0
289

सराहां (निशेष शर्मा/संवाददाता),  

विश्रामगृह सराहां में ओबीसी विभाग और कांग्रेस मंडल की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान द्वारा की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें ओबीसी के प्रमाण पत्र की वैधता को बढ़ाना। कम से कम ओबीसी प्रमाण पत्र की वैधता को 10 साल तक बढ़ाया जाए यह प्रस्ताव भी इस बैठक में रखा गया। इस बैठक में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष आनंद परमार पच्छाद कांग्रेस की नेत्री दयाल प्यारी, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की सचिव राजेश्वरी शर्मा, जिला परिषद नीलम शर्मा, ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष सतेंद्र नेहरू, पूर्व जिला परिषद सदस्य शकुंतला चौहान व अन्य सभी पदाधिकारी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ओबीसी विभाग ब्लॉक के अध्यक्ष नरेंद्र दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पच्छाद में कांग्रेस पार्टी के ओबीसी विभाग को वह मजबूत करेंगे और बूथ लेवल पर हर एक कार्यकर्ताओं से मिलेंगे ताकि कांग्रेस पार्टी को और मजबूत किया जा सके आने वाले चुनाव के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here