मंडी : संगलवाड़ा गांव में भीषण अग्निकांड से 6 गौशालाएं जलकर राख

0
111

मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),

मंडी जिला के थुनाग उपमंडल के संगलवाड़ा गांव में बीती देर रात हुए भीषण अग्निकांड में 6 गौशाला जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। वहीं इस घटना में गौशाला में बंधे दो पशु भी मौत के मुंह में समा गए हैं। इससे पीड़ित परिवारों का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंच कर अग्निकांड से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उपमंडल थुनाग के गांव संगलवाड़ा में बीती देर रात अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में 6 गौशालाएं जलकर राख हो गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। इस पर अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन उस समय तक सब जलकर राख हो चुका था। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जगदीश रेड्डी ने इस भीषण अग्निकांड की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाए। उन्होंने आशंका जताई है कि गौशालाएं घर से काफी दूर मौजूद थी और किसी शरारती तत्वों द्वारा अग्निकांड की घटना को अंजाम दिया जा सकता है। जगदीश रेड्डी ने पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि इस घटना में कड़ी जांच अमल में लाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here