शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),
ऊपरी शिमला में आए दिन हादसे सामने आ रहे है। वहीं पिछले कल एक हादसा कोटखाई में सामने आया जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रणवीर सिंह के लिखित में दर्ज किया गया है। बयान के अनुसार जब वह शिलिकक्यार (पुराग रोड़) स्थित अपने बगीचे में काम कर रहे थे तो सुबह करीब सवा नौ बजे पुरग से एक सिल्वर रंग की ऑल्टो कार आई। कार तेज गति में थी और कार शिलिकयार पहुंची तो अचानक कार सड़क से करीब 200 फीट नीचे गिर गई और रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक घायल व्यक्ति को देखा, जिसका नाम प्रदीप भ्रोटा पुत्र जय राम वीपीओ पुराग (शिलिकयार) तहसील कोटखाई जिला शिमला हिमाचल प्रदेश व कार नं एचपी 09सी 8255, जिस पर वह व अन्य स्थानीय लोग प्रदीप भ्रोटा को सीएचसी कोटखाई ले गए। यह हादसा प्रदीप भ्रोटा के तेज व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। आईजीएमसी शिमला में कार चालक को मृत घोषित कर दिया गया।