सिरमौर : ग्राम पंचयात चोरास में डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित  

0
148

राजगढ़ (पवन तोमर/ब्यूरो चीफ,

नोह्राधार – विकास खण्ड  की ग्राम पंचायत चोरास में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक समिति की शाखा नौहराधार द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक श्याम सिंह वर्मा ने उपस्थित लोगों व डिजिटल बैंकिंग, युपीआई फ्रॉड, मोबाईल विभिन्न जमा व ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया हमे फ्रॉड फोन कॉल्स, एस. एम. एस, ओथोराईजर फेक एप्लीकेशन इंस्टॉलेशन से बचना चाहिए व अपने ए.टी.एम व मोबाईल एप की केशन के दिन रेगुलर इंटरवल पर व परिवर्तित करने चाहिए व ओ टी पी  इत्यादि किसी से साझा न करें। इस अवसर पर शाखा से आये कार्यकारी सहायक भूपेंदर सिंह ने भी उपस्थित लोगों को वितिय अनुशासन व विभिन जमा योजनाओ व सिविल स्कोर बारे विस्तार से जानकारी दी | इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक स्कुल चोरास के सभी अध्यापक, एसएमसी अध्यक्ष शकुंतला चौहन, ओम  प्रकाश, गुलाब सिंह सहित अन्य 40 लोगो ने भाग लिया | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here