चंबा : आंगनवाड़ी केंद्र चकरा में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित

0
116

चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),

एजुकेशन सोसाइटी चाइल्ड लाइन चंबा द्वारा डलहौजी विस क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र चकरा में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एजुकेशन सोसाइटी चाइल्ड लाइन चंबा सदस्यों में पंकज कुमार एवं विक्की द्वारा उपस्थित लोगों व बच्चों को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में एजुकेशन सोसाइटी चाइल्ड लाइन चंबा सदस्य दल  द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वहीं उपस्थित लोगों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिग बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए। इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सोशल मीडिया के लाभदायक व हानिकारक प्रभाव, सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श के बारे में भी गम्भीरता से चर्चा की गई। उपस्थित लोगों से पोषण के संबंध में भी चर्चा की गई। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिमला देवी सहायिका मीना देवी 5 बच्चे व 11 अन्य सहित स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here