ददाहू (हेमंत चौहान/संवाददाता),
राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहू द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के संदर्भ में जागरूक करने का प्रयास किया। रैली को महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य नीलम कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय परिसर से रवाना किया। विद्यार्थियों ने स्थानीय बस अड्डा, स्थानीय बाजार और साथ लगते कॉलोनी क्षेत्र तक रैली का आयोजन किया। रैली में महाविद्यालय के रोड़ सेफ्टी क्लब के संयोजक मिल्ला राम चौहान के साथ साथ महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी तथा प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय वर्ष के लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे।