चंबा : नायब तहसीलदार को विजिलेंस टीम ने किया रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

0
773

चंबा (एम एम डैनियल/ ब्यूरो चीफ),
भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने का मामलें हिमाचल प्रदेश राज्य में थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। अभी एक मामला शांत नहीं होता तो दूसरा उजागर हो जाता है। इसे सतर्कता विभाग की चौकसी या फिर पहाड़ी राज्य पनप रहे धांधली एवं भ्रष्टाचार के मामले कहा जाएं। ऐसा एक मामला जिला चंबा के पुजारी उपतहसील में घटित हुआ है। जहां जमीन नामांतरण के कार्य करने बदलें उपतहसील के नायब तहसीलदार ही रिश्वत मांग कर रहे थे। जिसकी भनक लगते ही विजिलेंस टीम द्वारा छापामारी कर आरोपी अधिकारी को उसके अंजाम तक पहुंचाया गया।
इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी विजिलेंस चंबा अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि एसवी एंड एसीबी चंबा को भगत सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री से एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें कन्हैया राम निवासी कहलो, उप तहसील, पुखरी, जिला चंबा का कहना है कि नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार अपनी जमीन के नामांतरण के एवज में 8 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता ने अपना काम करवाने के लिए कई बार उनसे संपर्क किया था। लेकिन आरोपी बिना किसी कारण के प्रक्रिया में देरी कर रहा था। इस शिकायत पर चंबा की विजिलेंस टीम ने एडिशनल एसपी विजिलेंस चंबा के नेतृत्व में जाल बिछाया और आरोपी को उसके आवास (पुखरी) के रास्ते में 8000 रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि विजिलेंस टीम ने पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here