स्वारघाट (मनदीप राणा/संवाददाता),
आज दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर बीडीओ ब्लॉक स्वारघाट के पास एक तेज रफ्तार बाइक नम्बर एचपी 63-9133 ने सामने से आ रहे डाक-पार्सल टैम्पो को गलत दिशा से टक्कर मार दी | इस हादसे में बाइक चालक विनय कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी गाँव व डाकघर म्ल्यावर जिला बिलासपुर बुरी तरह से घायल हो गया है | जिसे स्थानीय लोग व चालक निजी वाहन में सीएचसी स्वारघाट ले गये है | जहाँ पर उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रेफर किया जा रहा है | बताया जा रहा है कि बाइक सवार बहुत तेज गति से बाइक चला रहा था ओर स्वारघाट बाजार क्रॉस करते समय भी वह वाहनों से टकराने से बाल-बाल बच गया था | मौके पर एसएचओ स्वारघाट देवानंद शर्मा अपनी टीम सहित पहुँच चुके है और हादसे के सम्बन्ध में आगामी कारवाई शुरू कर दी है |