खनेरी अस्पताल में प्रशिक्षु नर्स ने छह साल के बच्चे को दिया गलत इंजेक्शन-मौत

0
423


ललित ठाकुर (सब एडिटर, रामपुर बुशहर),

चार जिलों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाला महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। यहाँ एक प्रशिक्षु नर्स द्वारा छह साल के बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया, जिससे आइजीएमसी शिमला में उसकी मौत हो गई। वही पुलिस ने मृतक के पिता कि शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर, उक्त नर्स के खिलाफ कडी कार्रवाई करने कि माँग उठाई है।

खनेरी अस्पताल के शिशु विशेषज्ञ डॉ हरीश नेगी ने पूछे जाने पर बताया कि मृतक अरिदंम सिह को उसके पिता समेल सिंह बीते 3 फरवरी को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल लाए थे। जहाँ बच्चे कि जांच करने के बाद उन्होंने बच्चे को अस्पताल में एडमिट करवा दिया और पर्ची में कुछ दवाइयां और इंजेक्शन भी लिख दिए। इसके पश्चात जब नर्स ने जब उनके बच्चे को इंजेक्शन लगाया तो बच्चे की तबियत एकदम से बहुत खराब हो गई और पिता उसे वापस चिकित्सक के पास जांच के लिए ले गए। इस पर शिशु विशेषज्ञ डॉ. हरीश नेगी ने बच्चे का तुरंत ईसीजी करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट में साफ हुआ कि बच्चे कि हार्ट बीट बहुत ज्यादा बढ़ गई है। जिसके बाद बच्चे की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया। वही बच्चे कि नाजुक हालत को देखते हुए आइजीएमसी शिमला में उसे सीधे आईसीयू में एडमिट करवाया गया। वही बच्चे कि जांच कर रहे हृदय रोग विशषज्ञ ने बच्चे का इक्को टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि बच्चे के हार्ट ने पंप करना बंद कर दिया है और हृदय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके पश्चात बच्चे को वेंटिलिटर पर रखा गया, लेकिन 6 फरवरी कि शाम पांच बजे बच्चा दम तोड़ गया। हृदय रोग विशेषज्ञ कि माने तो बच्चे के पिता ने उनजे बताया कि रामपुर अस्पताल में एक प्रशिक्षु नर्स द्वारा उनके बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया था, जिस वजह से एकाएक ही उसकी तबियत बहुत ज्यादा बिगड गई। वही खनेरी अस्पताल के कार्यकारी एमएस डॉ. पदम शर्मा ने बताया कि बच्चे की मौत मामले में कमेटी का गठन कर दिया है, जो सोमवार को पूरे मामले की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उधर एसडीपीओ रामपुर चन्द्र शेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक बच्चे के लिटा ने इस बारे मामला दर्ज करवाया है। पुलिस हर पहलु कि बारीकी से जांच कर आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here