चंबा (एम एम डैनियल/ब्यूरो चीफ),
चमेरा पावर स्टेशन-I, खैरी में आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय के लगभग 130 विद्यार्थियों का पावर स्टेशन का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में विद्युत उत्पादन के बारे में जानकारी एवं नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से चमेरा पावर स्टेशन-I द्वारा स्कूल के बच्चों का पावर स्टेशन का दौरा आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को पावर हाउस के विभिन्न घटकों को दिखाते हुए उन्हें इन घटकों के विद्युत उत्पादन में योगदान को समझाया गया तथा साथ ही साथ बच्चों को चमेरा पावर स्टेशन-I की भी समग्र जानकारी प्रदान की गई। चमेरा पावर स्टेशन-I के समूह महाप्रबंधक (प्रभारी) सुप्रकाश अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए उपरोक्त कार्यक्रम में बच्चों की उत्साहवर्धक उपस्थिति एवं सक्रिय प्रतिभागिता से यह कार्यक्रम अन्यन्त ज्ञानवर्धक व रोचक रहा।