रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),
पुलिस थाना रामपुर के अंतर्गत बाजीरबावड़ी में फिर चिट्टा तस्कर दबोचा गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर करीब सवा एक बजे हेड कॉन्स्टेबल हरीश कुमार की अगुआई में पुलिस दल गश्त पर था। इस दौरान बाजीरबावड़ी-ब्रो सम्पर्क मार्ग पर सामने से आ रहा एक युवक पुलिस वाहन को देख घबरा गया और सड़क से ऊपर की ओर दौड़ा। इस बीच पुलिस ने उक्त युवक को झाड़ियों में कुछ फेंकते हुए पाया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को दबोचा और झाड़ियों में फेंकी वस्तु को भी खोजा। जांचने पर उस वस्तु में 3.60 ग्राम चिट्टा पाया गया। आरोपी युवक की पहचान 36 वर्षीय उगम राम पुत्र राम गांव अवेरी डाकघर नोगली तहसील निरमंड जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।