रामपुर बुशहर (ललित ठाकुर/सब एडिटर),
पुलिस उपमंडल रामपुर के अंतर्गत नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीती रात झाकड़ी व ज्यूरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चरस तस्करों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है। एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इन मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार रात झाकड़ी थाने का दल हेड कॉन्स्टेबल संजीव कुमार की अगुआई में गश्त पर था। इस दौरान रात करीब पौने नौ बजे बसाहरा खड्ड के समीप एक संदिग्ध युवक कि शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी में युवक से 58.17ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय देवी सिंह पुत्र आत्मा राम गांव करतोट तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है। वही दूसरा मामला पुलिस चौकी ज्यूरी के तहत सामने आया। जहां हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार की अगुआई में पुलिस दल गश्त पर था। रात करीब साढ़े बारह बजे कार्रवाई करते हुए गश्ती दल ने नवारा के समीप शक के आधार पर एक युवक कि तलाशी ली तो उससे 115ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 56 वर्षीय राम दास पुत्र गुई राम गांव नवारा डाकघर ज्यूरी तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में हिरासत में लिए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।