मंडी (नितेश सैनी/संवाददाता),
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल में चोरों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण आए दिन चोरी के मामले आ रहे हैं। ताजा मामले में चोरों ने निहरी तहसील क्षेत्र में एक घर में सेंधमारी कर घर के अंदर रखे करीब डेढ़ लाख रुपए की राशी के सोने के आभूषण चुरा लिए हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिस समय चोरी की वारदात हुई उस समय घर में ताले लगे हुए थे और घरवाले किसी समारोह में हिस्सा लेने गए थे। जब वे समारोह से लौटे तो घर के सारे ताले टूटे हुए पाए गए और घर के अंदर का सारा सामान भी बिखरा पड़ा था। पुलिस को दी शिकायत में गुलाब सिंह पुत्र हरि शरण निवासी गांव किंदर डाकघर बैहली तहसील निहरी ने कहा है कि वे परिवार सहित किसी समारोह में हिस्सा लेने गए थे। रात को किसी अनजान व्यक्ति ने उनके घर के ताले तोड़े और घर के अंदर रखे करीब डेढ़ लाख रूपए की राशि के सोने के आभूषण चोरी करके ले गया। पुलिस ने धारा 457, 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।