शिमला (विकास शर्मा/ब्यूरो चीफ),
ठियोग क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 19.36 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ एक व्यक्ति पकड़ा है। पिछले कल ठियोग पुलिस द्वारा चिट्टा की एक बड़ी खेप पकड़ी हैं। वहीं जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि गश्त के समय ठियोग बाजार में संदीप शर्मा के कब्जे से 19.36 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। आरोपी युवक की पहचान राय सिंह शर्मा निवासी ग्राम छपरा डाकघर चम्बी तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र लगभग 30 वर्ष है। थाना ठियोग में आरोपी के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है व आगे की जांच की जा रही है। ठियोग पुलिस ने 1 सप्ताह में 4 अलग-अलग मामले एनडीपीएस के तहत दर्ज किए गए है, जिसमें लगभग 4 लाख रुपये मूल्य की 75 ग्राम हेरोइन शामिल है।