राजगढ़ : कुफरधार में चल रही क्रिकेट प्रीमियर लीग का हुआ समापन

0
3890

राजगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट),

उपमंडल राजगढ़ के तहत बोहल टालिया पंचायत के तहत कुफरधार में चल रही जय आजाद जय पच्छाद क्रिकेट प्रीमियर लीग सम्पन्न हुई। जिसका समापन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी आर मुसाफिर ने किया। जिन्होंने युवाओं को खेल भावना की जानकारी देते हुए कहा कि आज का युवा खेलो के प्रति बहुत रुचि रखता है।विशेष तौर पर आज क्रिकेट के प्रति युवाओं की रुचि अत्यधिक है।उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। खेल से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। प्रतियोगिता में क्षेत्र के धार पजेरा गांव की टीम ने प्रथम रहते हुए ट्राफी और नगद इनाम जीता। जबकि थेना बसोत्री पंचायत के चबीयूल गांव के युवाओं ने दूसरा स्थान पर रहते हुए फाइनल में धार पाजेरा की टीम को कड़ी टक्कर दी। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में जिप सदस्य विनय भगनाल,और पूर्व बिडिसी सदस्य जितेंद्र वर्मा ने अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य देवेंद्र शास्त्री,पूर्व मिल्क फेडरेशन के निदेशक सुंदर सिंह,इंदिरा कश्यप,पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश आर्य, राजकुमार ठाकुर, विवेक शर्मा, अजय चौहान, शीला, जितेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र वर्मा, चमन शर्मा, हरिदास बनोलटा, सुरेंद्र कमल, सुरेंद्र प्रकाश, गीता राम वर्मा, श्याम सिंह, पूर्ण ठाकुर, सुरकांत सेवल, ज्ञान गौतम, बलवीर सिंह, सुनील शर्मा, जगदीश, सुरेंद्र तोमर, शीला, कप्तान सिंह, बलदेव शर्मा, नरदेव, पृथ्वीराज ठाकुर, अजय चौहान, यशपाल रांगड़, दुर्गा सिंह, जीवन सिंह, रनदेव चौहान, याद राम, लेख राज, धर्मेंद्र वर्मा, जय प्रकाश, सुरेंद्र ठाकुर, गीता राम वर्मा, जितेंद्र ठाकुर सहित भारी संख्या में लोग और खिलाड़ी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here