बिलासपुर : 15 हजार 800 रुपए की जाली करंसी सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

0
213

स्वारघाट (मनदीप राणा/संवाददाता),

पंजाब के साथ लगती कोट कहलूर पुलिस थाना के तहत आने वाली गवालथाई पुलिस चौकी पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के पास से 15 हजार 800 रुपए की जाली करंसी पकड़ी है। जानकारी के अनुसार आरोपी 47 वर्षीय मनजीत सिंह जिला तरनतारन पंजाब अपने मोटरसाइकिल पर वापस जा रहा था तो गवालथाई पुलिस चौकी के पास यातायात चैकिंग पर खड़ी पुलिस टीम ने उसे रोका तथा मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा। पुलिस को देखकर आरोपी मनजीत सिंह काफी घबरा गया जिसकी घबराहट पुलिस टीम ने भांप ली। मोटरसाइकिल के साथ लटके हुए उसके बैग के बारे में जब पुलिस ने उससे सवाल पूछे तो वह बैग दिखाने में आनाकानी करने लगा। जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ व उसने बैग को खोलकर देखा तो उसमें 500 के 3 नोट, 200 के 46 नोट, 100 के 39 नोट व 50 के 24 नोट जाली पाए गए। इन नोटों की जांच करते हुए उक्त पुलिस टीम ने पाया कि उक्त करंसी जाली है। ऐसे में पुलिस टीम ने तुरंत मनजीत सिंह को नोटों सहित हिरासत में ले लिया। डी.एस.पी. मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मनजीत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 489ए व 489सी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here