कांगड़ा (सोनाली/संवाददाता),
वेस्ट वॉरियर्स हर बार एक नई पहल करता है जोकि कुछ हटकर हो और पर्यावरण को किसी न किसी तरह से बचाने में योगदान दें। इस बार वेस्ट वॉरियर्स ने HT parekh के साथ मिलकर एक नई शुरुआत के साथ आए हैं जो है बर्तन बैंक। बर्तन बैंक एक ऐसी पहल है जिसमें कोई भी किसी व्यक्ति किसी भी फंक्शन या त्यौहार के लिए वेस्ट वॉरियर्स से स्टील के बर्तन रेंट आउट कर सकते हैं, जिसमें 500 प्लेट, 500 कटोरी और 500 ग्लास होंगे और यह ₹500 के शुल्क दिया जाएगा। मंदिरों या फिर किसी भी धार्मिक जगह के लिए यह निशुल्क प्रदान किया जाएगा। वेस्ट वॉरियर्स की नई पहल का मुख्य उद्देश्य है कि लोग कम से कम प्लास्टिक और डिस्पोजल बर्तनों का इस्तेमाल करें और पर्यावरण बचाने में अपना हाथ बढ़ाएं।